पीने का पानी न आने के कारण गाँव दरिया निवासियों ने किया भाजपा शाशित नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

0
1971


चंडीगढ़

8 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद


ग्राम दरिया के अंदर मे 1 सप्ताह से पीने का पानी न आने के कारण, आज कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पंच अजय पांडे के नेतृत्व मे गाँव वासियो ने खाली बाल्टी लेकर भाजपा शाशित नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।


इस मौके पर ग्राम वासियो के बुलावे पर चंडीगढ़ कॉंग्रेस महामंत्री शशि शंकर तिवारी भी पहुँचे, जो स्थानीय निवासियों ने बताया की ट्यूब वेल नंबर 81 पर सही सप्लाई न होने के कारण आए दिन पानी की समस्याएं रहती है।जो मौके पर तिवारी ने निगम जल विभाग के SDO श्री गौरव पाल से बात किया। जो उन्होने बताया की यह ट्यूब वेल प्रशाशन देख रहा है।
जबकि प्रशाशन के अधिकारी कह रहे है की, हमारा काम तो सिर्फ इस ट्यूब वेल से खेतो मे पानी सप्लाई करना है।


तिवारी ने नाराज़गी जाहिर करते हुऐ कहाँ की,भाजपा शाशित प्रशाशन व निगम के बीच ग्राम दरिया की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है।
इन अधिकारियों व भाजपा नेताओ को जनता की  कोई फिक्र नही है। 
भाजपा नेता सिर्फ इन जनता के वोट के लिए जाती है। समस्याओ के लिए नही।पानी की कमी का ये हालात है की, लोग खुद अपने पैसो से पानी का टैंकर मंगा कर किसी तरह अपने घर का काम चला रहे है।
तिवारी ने चेतावनी देते हुऐ कहाँ की, अगर जल्द से जल्द ग्राम दरिया की जनता को सुचारू रूप से पानी सप्लाई नही हुआ तो, ग्राम दरिया निवासियों को लेकर भाजपा शाशित नगर निगम सेक्टर 17 का घेराव किया जाएगा।
इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से उपस्थित अजय पाण्डे, विनय सिंह, युवा कॉंग्रेस नेता प्रदीप कुमार, वकील खान, युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष प्रीति देवी, एन. पी यादव, कृष्णा सिंह, नीरज सिंह, रंजय चौहान, बलबीर सिंह, हीरावती,मंजू, संजी देवी, इंदु देवी, राम नरेश पांडे इत्यादि लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY