हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा शीतल मीठे जल की छबील व चने-हलवे का लंगर लगाया

0
2005

चण्डीगढ़

12 जून 2022

दिव्या आज़ाद

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29 में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर शीतल मीठे जल, चने और हलवे का वितरण  किया गया जिसमें सभा के सदस्यों के साथ-साथ बाबा जी के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर तन-मन-धन से अपना योगदान दिया। इस मौके पर महासभा से सम्बन्धित कर्मठ, मेहनती और लग्नशील सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष पृथ्वी सिंह  प्रजापति ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर कमेटी सैक्टर 29 का विशेष योगदान रहा है जिन्होने खुले मन से सहयोग दिया। महासभा द्वारा समृति चिन्ह देकर मन्दिर कमेटी को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया तथा प्रत्येक दानी सज्जन का भी तहेदिल से धन्यवाद किया जिसने भी इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए किसी भी रूप में अपना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष योगदान दिया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद तरूणा मैहता ने भी सपरिवार हाजरी भर कर सेवा कर प्रभु का आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY