चंडीगढ़
29 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में 2 हफ्ते कर्फ्यू को और बढ़ाने का ऐलान किया है। लेकिन इसके साथ ही लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए कर्फ्यू में ढील भी दी गई है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पंजाब में कर्फ्यू में ढील रहेगी जिस दौरान लोग बाहर जाकर दुकानों से सामान आदि ला सकते हैं।
उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आपको थोड़ी राहत देने के बारे में सोचा है लेकिन आपको अच्छे से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा व मास्क लगाकर ही बाहर जाना होगा। इसके इलावा उन्होंने इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के हित को देखते हुए कुछ इंडस्ट्री में काम करने की भी अनुमति दी है।