जय माँ क्लब द्वारा 23वां विशाल भगवती जागरण 13 को : चंचल करेंगे महामाई का गुणगान 

0
2006

चण्डीगढ़

9 अक्टूबर 2018

दिव्या आज़ाद

जय माँ क्लब-28 द्वारा 23वां विशाल भगवती जागरण 13 अक्तूबर दिन शनिवार को कराया जा रहा है जिसमें प्रख्यात गायक नरिंदर चंचल महामाई का गुणगान करेंगे। उनके अलावा गायक संजय चावला दिल्लीवाले भी माता की भेंटे प्रस्तुत करेंगे। क्लब के पदाधिकारियों नरिंदर व मन्नू भसीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जागरण सेक्टर 28  में नानकसर गुरुद्वारा के पास स्थित मैदान में होगा जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं व पूरे क्षेत्र को रोशनियों से सजाया जा रहा है। जागरण में स्थानीय सांसद किरण खेर, महापौर देवेश मोदगिल, स्थानीय भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल एवं एरिया पार्षद देविंदर सिंह बबला भी पधारेंगे।

LEAVE A REPLY