चण्डीगढ़
23 मई 2018
दिव्या आज़ाद
अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनात्मक संघ धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र एवं श्री राम लीला कमेटी सेक्टर 27 चण्डीगढ़ द्वारा पुरुषोत्तम मास के अवसर पर तीन दिवसीय हरि कथा एवं संकीर्तन यज्ञ के कथाव्यास श्रीमन् साक्षी गोपाल दास जी का स्वागत चेयरमैन अशोक जिंदल, प्रधान धर्मपाल ने किया तथा माल्यार्पण किया।
श्रीमन् साक्षीगोपाल जी महाराज ने बताया कि कलियुग में कलि का प्रभाव बढ़ गया है। आयु  कम हो गई है। सभ्य लोग भी भगवान का भजन करने में आलसी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह मनुष्य योनि मिली है भगवान धाम जाने के लिए तथा भगवान श्रीकृष्ण  की भक्ति करके ही हर व्यक्ति बैकुंठ जा सकता है। यह कथा 24 मई तक चलेगी।

LEAVE A REPLY