शिवानंद आश्रम, सेक्टर 29  में तीन दिवसीय स्पिर्चुअल रीट्रीट कल से

0
1648
चण्डीगढ़
14 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित से. 29 स्थित शिवानंद आश्रम में तीन दिवसीय  १५ से 17 मार्च तक आयोजित की जा रही है। सोसाइटी की सचिव डॉ. रमणीक शर्मा व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पिर्चुअल रीट्रीट में ऋषिकेश स्थित स्थित सोसाइटी के मुख्यालय के कोषाध्यक्ष स्वामी अद्वैतानन्द महाराज ‘द डिवाइन रुट टू एक्सीलेंस’ विषय पर प्रवचन करेंगे।

LEAVE A REPLY