बद्रीनाथ धाम के लिए 5 दिवसीय य़ात्रा रवाना

0
1856
चण्डीगढ़
5 जून 2019
दिव्या आज़ाद
अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पं बीरेन्द्र नारायण मिश्रा के मार्गदर्शन में बद्रीनाथ धाम के लिए 5 दिवसीय य़ात्रा काली माता मंदिर, से. 30-बी, चण्डीगढ़ से रवाना हुई। य़ात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ  भाजपा नेता सतिन्दर सिंह व धर्म ज़ागरण समन्वय विभाग चण्डीगढ़ के सयोंज़क नरेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर  दीन दयाल त्रिपाठी डा अरुण वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY