चंडीगढ़
31 मई 2018
दिव्या आज़ाद
श्री गुरु गोरक्षनाथ एवम सिद्ध हनुमान मंदिर सेक्टर 19 में महंत छोटू नाथ योगी जी महाराज की अध्यक्षता में आज श्री श्री 1008 महंत योगी बुध नाथ जी महाराज की 6वी बरसी बड़े ही श्रद्धाभाव और हर्षोलास से मनायीं गयी। इस मौके पर देश के कोने कोने से हज़ारों कि संख्या में साधु-संत और महात्मा आये हुए थे। दो दिवसीय समारोह के तहत जागरण, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री गुरु गोरक्षनाथ एवं सिद्ध हनुमान मंदिर में गद्दीनशी महंत छोटू नाथ योगी जी महाराज ने बताया कि महंत योगी बुध नाथ जी की बरसी प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाई जाती है। इसमें भाग लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली,जम्मू और कश्मीर, यू पी और गुजरात से हजारों की संख्या में साधु-संत और महात्मा पहुंचते है। उन्होंने बताया कि योगी बुध नाथ जी महाराज की बरसी समारोह के अंतर्गत 30 मई की शाम को गोरक्षनाथ महाराज जी का जागरण आयोजित किया गया। जिसमें भजन मंडली ने अपने भजनों से संगतों को निहाल किया। मध्यरात्रि तक चले इस जागरण में सैंकड़ो की संख्या में संगत ने भाग लिया और जागरण की महिमा से स्वयं को निहाल किया। जागरण की समाप्ति पर संगत में प्रसाद बांटा गया।
ऋषिकेश से योगी राकेश नाथ ने बताया कि आज 31 मई को सवेरे 8 बजे से 11 बजे तक मंदिर परिसर में हवन किया गया और तत्पश्चात 12 बजे से भंडारा शुरू हुआ। जिसमें साधु-संतों और संगत को लंगर बांटा गया। भंडारे में शुद्ध देसी घी से तैयार मिठाई (लड्डू, बर्फी, बालू शाही) का भी भोग लगाया गया तथा प्रसाद स्वरूप बांटा भी गया। भंडारे के बाद साधु-संतों को दक्षिणा देकर विदा किया गया। महंत छोटू नाथ जी ने बताया कि बरसी समारोह में पंजाब और हरियाणा के मंत्रियों और आलाधिकारियों ने भी शिरकत की।