71 लोगों ने इनर व्हील क्लब के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया

0
670

चण्डीगढ़

22 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ द्वारा आज सकेतड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें महिला रोग, बाल रोग, त्वचा रोग विशेषज्ञों के  साथ-साथ जनरल फिजिशियन भी सेवाएं देने की लिए मौजूद रहे। कुल 71 लोगों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया व बीपी, शूगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी कराई। क्लब की अध्यक्ष सुनीला गर्ग, उषा साबू के अलावा अन्य सदस्यों  के  साथ-साथ रोटेरियन राजा साबू भी मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY