गुदगुदाने शहर पहुंच रहे हैं डॉ मश्हूर गुलाटी, ऊबर दे रहा मुफ़्त टिकट जीतने का मौका

0
2250

चंडीगढ़/ मोहाली

14 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

सबके चहिते और पसंदीदा डॉ मश्हूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर बहुत जल्द शहर के लोगों को गुदगुदाने आने वाले हैं। इसके साथ ही स्टैंडअप कॉमेडियन जीवंशु अल्हुवालिया भी लोगों को अपने जोक्स पर हंसाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए टैक्सी सर्विस ऊबर ने लोगों को प्रोमोकोड के जरिए इनके शो की टिकट जीतने का सुन्हेरा मौका दिया है।

प्रोमोकोड इस्तेमाल कर जीतें टिकट

इनके शो की टिकट जीतने के लिए आपको बस प्रोमोकोड UBERCOMEDY इस्तेमाल करके 16 मार्च रात 11:59 बजे तक टैक्सी में ट्राईसिटी में 2 ट्रिप लगानी होंगी। ऐसा करने पर आपको 17 मार्च को रात 8 बजे पंजाब आर्ट्स कॉउंसिल में होने वाले जीवांशु अल्हुवालिया के स्टैंडअप कॉमेडी शो और 18 मार्च को रात 7 बजे से मोहाली नॉर्थ कंट्री मॉल में होने वाले डॉ मश्हूर गुलाटी कॉमेडी क्लीनिक की टिकट्स जीतने जा मौका मिलेगा। तैयार हो जाइए अपने शहर में इन कॉमेडिन्स का स्वागत करने और लोटपोट होने के लिए। कुछ ख़ास चुनिंदा लोगों को इनसे मिलने का मौका भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY