श्री राम मंदिर निर्माण की घोषणा व भूमि पूजन करने पर महंत जनमेजय शरण व दुष्यन्त सिंह को मिली जानलेवा धमकी

0
1883
चंडीगढ़
22 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
श्री राम मंदिर निर्माण की घोषणा व भूमि पूजन करने पर महंत जनमेजय शरण व दुष्यन्त सिंह को मिली जानलेवा धमकी। गत दिनों प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आयुथया (थाईलैंड) में भूमि पूजन व मंदिर निर्माण की घोषणा करने वाले दिगम्बर अखाड़े के श्री महंत महाराज जनमेजय शरण व सामाजिक एवं सांस्कृतिक कर्मी दुष्यन्त सिंह को अयोध्या स्थित आश्रम में पत्र के माध्यम से धमकाते हुए आगाह किया गया है कि उन्हें इस कार्य के नतीजे भुगतने होंगे। इस धमकी की प्राथमिकी अयोध्या कोतवाली में दर्ज करा दी गयी है। महंत इस धमकी से बेहद व्यथित है उनके अनुसार वे समझ नहीं पा रहे कि इस कार्य से किसी को क्या कष्ट है वहीं दुष्यन्त सिंह ने कहा कि ये प्रभु श्रीराम का कार्य है और हम किसी भी व्यक्ति , पार्टी से संबंधित कार्य नही कर रहे ये तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सदभावना का सर्वोच्च प्रयास है लेकिन फिर भी अगर कोई घटना होती है तो उसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY