“मनुष्य अपना कीमती वक्त सांसारिक सुखों को पाने की लालसा में गंवा देता है”

0
1736

चण्डीगढ़

16 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित से. 29 स्थित शिवानंद आश्रम में तीन दिवसीय स्पिर्चुअल रीट्रीट में स्वामी अद्वैतानन्द महाराज ‘द डिवाइन रुट टू एक्सीलेंस’ विषय पर प्रवचन दिए। स्वामी अद्वैतानन्द महाराज, जो ऋषिकेश स्थित स्थित सोसाइटी के मुख्यालय के कोषाध्यक्ष भी हैं, ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य अपना कीमती वक्त सांसारिक सुखों को पाने की लालसा में गंवा देता है, जबकि आत्मज्ञान पाने की चेष्टा नहीं करता। इसका असर जीवन शैली को प्रभावित करता है। साथ ही दुखों और पतन का कारण भी बनता है। डिवाइन लाइफ सोसाइटी का उद्देश्य ऐसे ही भटके हुए जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान के प्रकाश के जरिये दिव्यता प्रदान करना है।

सोसाइटी की सचिव डॉ. रमणीक शर्मा व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी जी ने योग वेदांत और सामाजिक परिस्थितियों में आध्यात्मिक जीवन के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY