रोड़वेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने परिवहन मंत्री के पुत्र के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया

2
3242
पंचकुला/चंडीगढ़
27 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद 
रोड़वेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा की केंद्रीय परिषद् की आपात बैठक में परिवहन मंत्री के पुत्र के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बन्धित रोड़वेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में विगत दिनों राज्य के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के पुत्र के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें परिवहन मंत्री व उनके शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा गया कि इस दुख की घड़ी में समस्त परिवहन विभाग व हरियाणा का कर्मचारी उनके साथ है।
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक दलबीर नेहरा, महासचिव जगमोहन आंतिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहल सिंह तंवर, चेयरमैन ओमप्रकाश ग्रेवाल, मुख्य संगठन सचिव शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक बल्हारा, उपमहासचिव रणबीर शर्मा, जयभगवान बल्हारा, फूल कुमार, जय सिंह सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

2 COMMENTS

  1. When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove people from that service? Appreciate it!

  2. Excellent post. I was checking constantly this blog and I am impressed! Very useful information particularly the last part 🙂 I care for such info much. I was seeking this certain info for a very long time. Thank you and good luck.

LEAVE A REPLY