चंडीगढ़
8 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस एवम आप पार्टी के टिकेट आवंटन के बाद सभी की नजर भाजपा का प्रत्याशी कौन पर अटक गई है । भाजपा के टिकेट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है । इसी गर्म बाजार में आज एक और गर्मा गर्म खबर है । सूत्रों के अनुसार टिकेट देने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा हाई कमांड के पास एक फार्मूला लेकर पहुंचे । इस में चंडीगढ़ संसदीय सीट से संजय टंडन को टिकेट देने को कहा है । साथ ही वर्तमान सांसद किरण खेर को हरियाणा से राज्यसभा में भेजने का वायदा किया है । सूत्रों के अनुसार हाई कमांड ने इस फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है और इस संदर्भ में किरण खेर और अनुपम खेर से बात चल रही है । यहां बता दें प्रधानमंत्री के सबसे निकटतम मुख्यमंत्रियों में मनोहर लाल एक नम्बर पर है ।