चण्डीगढ़
8 जून 2019
दिव्या आज़ाद
आज ग्राम दरिया में शहर के मेयर राजेश कालिया ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ गांव की पानी एवं सड़क संबंधी समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने ए-टी-1 ट्यूबवैल एवं पानी, सड़क एवं बिजली की आ रही दिक्कतों को ध्यान से देखा व समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्काल आवश्यक आदेश दिए।
मेयर सुबह ठीक 6:00 बजे दरिया गांव में पहुंच गए थे और उनका प्रशासनिक अमला 5:30 बजे से उनके इन्तजार में खड़ा था। अधिकारीयों ने मेयर के आने तक स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याएं जान कर उसके समाधान की रूपरेखा तैयार कर ली थी। मेयर के आते ही उन्होंने संभावित सुझाव उनके सामने रखे। मेयर ने पानी की समस्या को बारीकी से जानने वाले प्लंबर को उन्होंने बुलाकर उससे पूरी समस्या एवं स्थिति के बारे में जानकारी ली। समाजसेवी दीपक उन्याल ने कहा कि किसी मेयर के द्वारा किए गए प्रयासों में यह सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है कि जनसमस्याओं को लेकर वो कितनी गंभीरता दिखा रहे हैं।
इस अवसर पर गांव के जिम्मेदार नागरिक एवं नेतागण उपस्थित रहे जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार बलजीत सिंह सिद्धू, ,मंडल प्रधान चमन लाल, पंच नंद कुमार यादव, पंच किशोर कुकरेती, पूर्व जिला सदस्य परिषद धर्मेंद्र सिंह सैनी, पूर्व मंडल प्रधान तिलक राज, मंडल नंबर 29 महासचिव प्रेम राज, शक्ति केंद्र प्रमुख जयपाल राणा, उत्तराखंड भ्रातृ संगठन के सीनियर सदस्य सबल सिंह सजवाण एवं प्रधान बलवंत सिंह बिष्ट, परमिंदर सिंह नेगी, इंजीनियर जी एस रावत, संजय यादव समिति प्रधान श्यामलाल एवं सरदार कुलदीप सिंह सैनी, निक्कू पांडेय, अमन कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे।