चण्डीगढ़
12 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, चण्डीगढ़ के चुनाव में हेमराज अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें सुभाष धीमान को चेयरमैन, गणेश दत्त पांडे को वाईस चेयरमैन, जितेंद्र कुमार को महासचिव, बीएस अशोक को प्रेस सचिव व भरत चौहान को खजांची नियुक्त किया गया। इनके अलावा नेतराम को डिप्टी चेयरमैन, बलवंत रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री गीता व लखन को उपाध्यक्ष, मेघराज, छोटे खान, नसीर अहमद, रोहित गौतम, अरविंद गुप्ता, रानी सरोज, महेंद्र कौर, कृपाल कौर, जगदीश ठाकुर, मनजीत कौर, अमर सिंह, फारुख बी, दविंदर सिंह, फ़कीर सिंह, कमला व जोध सिंह को सलाहकार तथा स्वामी नाथ, संदीप चौधरी, बिट्टू, महेश जोशी, जय व महिपाल को सचिव नियुक्त किया गया।