गाँव दरिया में लोहड़ी मेला 12 को 

0
1466
चण्डीगढ़
10 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
गाँव दरिया में लोहड़ी के मौके पर प्रति वर्ष की भांति आगामी 12 जनवरी को मेला “धियाँ दी लोहड़ी”  का आयोजन किया जा रहा है। गाँव के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3.30  बजे तक चलेगा जिसमें गाँव के बच्चे व युवा गिद्दा-भांगड़ा के साथ-साथ सभ्याचारक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मेला लालां वाला पीर के साथ लगते ग्राउंड में होगा।

LEAVE A REPLY