खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जुडो चैंपियनशिप में चण्डीगढ़ के आर्यन ने जीता गोल्ड

0
1683

चण्डीगढ़

23 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

गोवाहाटी में आयोजित की गईं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जुडो चैंपियनशिप में चण्डीगढ़ के आर्यन ने अंडर 21 वर्ष के आयुवर्ग व 73 किलो की वजन श्रेणी में गोल्ड हासिल किया। इनके अलावा अंडर 17 आयु वर्ग ( वजन 60 किलो ) में प्रिंस ने रजत व अंडर 21 आयु वर्ग ( वजन 57 किलो ) में अंजू ने कांस्य हासिल किया ।

से. 34 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज इन खिलाडियों को जुडो एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के महासचिव एनएस ठाकुर, जुडो कोच कृष्ण लाल व विवेक ठाकुर ने सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जुडो चैंपियनशिप में चण्डीगढ़ से कुल 8 खिलाडियों ने भाग लिया जिनमें 5 लड़के व 3 लड़किया शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY