युवा दल ने 71वें गणतंत्र दिवस अवसर पर सेक्टर 46 में किया ध्वजारोहण

0
1780

चंडीगढ़

27 जनवरी 2020

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 46-बी में युवा दल 46-बी के प्रधान:अल्ताफ, अमन,नितिन,हैपी,ध्रुव, हर्षित, कवरेज,विनायक,इंद्रजीत,लक्की, शान्ति और पीयूष इत्यादि ने वहां के वासियों के साथ  मिलकर 71 वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।इस कार्यक्रम में ध्वजरोहण योगा गुरू एवं बी जे पी महिला मोर्चा मंडल प्रधान श्रीमती संतोष कांसल जी ने किया । उनके साथ बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बिमला धवन, महिला मोर्चा प्रदेश एवं राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़ महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में वहाँ की जानी मानी कवयित्री श्रीमती गीता उपाध्याय ने कविता पाठ किया एवं कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर,अंताक्षरी आदि जैसे कई मनोरंजक खेल भी खेले गए ।गिटार वादक मानव ने राष्ट्र गीत की धुन बजाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।

LEAVE A REPLY