चण्डीगढ़
6 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
इस समय जबकि पूरा विश्व कोरोना त्रासदी से त्राहि-त्राहि कर रहा है, उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने भी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को निभाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। साथ ही ये भी ध्यान रखा कि जरूरतमंदों का मान सम्मान बरकरार रखते हुए की फोटो ना खींची जाये।
संगठन के महासचिव दीपक उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड भ्रातृ संगठन के चेयरमैन शंकर सिंह पँवार, वाइस चेयरमैन बालम सिंह नेगी, प्रधान बलवंत सिंह बिष्ट, उपप्रधान विनोद पँवार एवं सुनील पंत, संगठन के कानूनी सलाहकार एडवोकेट संजीव सिंह ठाकुर, कैशियर जितेंद्र राणा, ऑडिटर प्रवीण सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी विजय सेमवाल, खुशीराम भट्ट, बीर सिंह रावत, मान सिंह कंडारी, मेहरबान सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत हरीश पंत, जगबीर सिंह पँवार, बीर सिंह रावत, दिनेश बिष्ट, सचिन रतूड़ी, भरत सिंह पँवार, ओमप्रकाश बलूनी, मनोज उनियाल, सुभाष रावत, तेजपात नेगी, बिरेंदर रावत, चंद्रमोहन रौतेला, पद्मेंदर नेगी,जोत सिंह नेगी एवं चंद्रमोहन अमोली आदि सभी पदाधिकारियों ने पूरा सहयोग किया व भविष्य मे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।