होमेओपेथी डॉक्टर ने ओल्ड ऐज होम में बांटे “ब्लिस-99” हैंड सैनिटाइजर

0
1409
चंडीगढ़
25 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ के विख्यात होम्योपैथिक डॉक्टर अनुकान्त गोयल ने संकट की इस भीषण आपदा में सेक्टर 15 स्थित ओल्ड एज होम में रह रहे  बजुर्गों और स्टाफ की सुविधा हेतु 100 से अधिक “ब्लिस-99” सैनिटाइजर भेंट स्वरूप दिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने खास तौर पर होम्योपैथिक सैनीटाइजर बनाया है जिसमे एल्कोहल के साथ कपूर जैसा डिसनंफैकटंट ओर गलिसरीन मौजूद है जिससे न केवल बेहतरीन सेनीटाइजिंग होती है बल्कि त्वचा को भी किसी प्रकार का ड्राइनेस नही होती। डॉक्टर अनुकान्त ने कहा कि विश्व मे आज जब हर कोई कोरोना वायरस से खौफ में है। जिससे बचाब के लिए काफी एहतियात बरतनी पड़ती है। फेस मास्क के साथ साथ हैंड सैनिटाइज करते रहना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 15 स्थित ओल्ड एज होम में आज यहां रहने बजुर्गों और स्टाफ के लिए 100 से अधिक “ब्लिस-99” सैनिटाइजर दिए गए है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी सभ्यता है, हमारी संस्कृति है, इसलिए उनके बेहतर और सुखद स्वास्थ्य के लिए, हम सब का कर्तव्य बनता है कि उनका ख्याल रखे।

LEAVE A REPLY