चंडीगढ़
16 मई 2020
कुलबीर सिंह कलसी
आज सेक्टर 39 अनाज मंडी में मजदूरों द्वारा सरकार व आढ़तियों के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। उनके कहने अनुसार पिछले 8 दिनों से एक भी बोरी इस मंडी से बाहर नहीं गई। जो की उनकी आय का मुख्य स्त्रोत है । ना ही आढ़तियों द्वारा और सरकार द्वारा उन्हें राशन की कोई व्यवस्था की जा रही है जिस कारण बिहार यूपी की लेबर भूख से परेशान होकर मीडिया से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने हक की न्याय पूर्वक मांग पूरी होने का अनुरोध किया।