महामारी में सेवा कार्य के लिए समाजसेवी सम्मानित

0
1581

चंडीगढ़

28 अगस्त 2020

दिव्या आज़ाद

करोना वैश्विक महामारी में सेवा के दौरान सेवा कार्य के लिए समाजसेवी गोपाल अत्री को पंजाब नेशनल बैंक, ब्रांच सेक्टर 26 के चीफ मैनेजर वीरजी मौजा, सीनियर मैनेजर रजिंदर पाल पटेला व ब्रांच के स्टाफ ने सम्मानित किया। बापूधाम सेक्टर 26, चंडीगढ़ में कंटोनमेंट जोन के दौरान बापूधाम निवासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10,535 लोगों को सेवा प्रदान की गई। इस सेवा से बापूधाम के निवासियों को बहुत बड़ी राहत मिली। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोने, हमेशा मास्क पहने बिना जरूरत के बाहर ना निकलने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के प्रति भी जागरूक किया। इन सेवाओं से बापूधाम निवासियों को बहुत बड़ी राहत मिली क्योंकि उन्हें अपने ही बापूधाम एरिया में सुविधा मिली व उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ा और समय बचा।

LEAVE A REPLY