सेक्टर 35 के होटल में होने वाला फैशन शो फिर से कैंसल

0
1479
World Wisdom News

चंडीगढ़

20 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

कोविड गाइडलाइंस के कारण फिर टला 18 महीनों से लटक रहा फैशन शो कोविड के कारण पिछले 18 महीनों से जिस फैशन शो की जोरदार तैयारियां आयोजक कम्पनी व होटल की ओर से चल रही थीं, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आयोजकों की ओर से शो में भाग ले रहे कंटेस्टेंट को भी बार बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है, उसे एक बार फिर प्रशासन से मंजूरी न मिलने के चलते टाल दिया गया है । दरअसल आयोजित कार्यक्रम थ्री चियर्स कम्पनी की ओर से लगभग 18 महीनों से करवाने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा मंजूरी न मिलने के चलते एक बार फिर आयोजकों को फजीहत उठाने को मजबूर होना पड़ा । सूत्रों के मुताबिक कम्पनी के खिलाफ एक रिट याचिका भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग है , हालांकि आयोजकों से बात करने की कोशिश नाकामयाब रही।

LEAVE A REPLY