पौधरोपण ही सही मायने में कुदरती आजादी है -प्रवीण कुमार मोंगिया

0
1602

चंडीगढ़

19 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद


पंजाब एंड सिंध बैंक के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने देश के 75 व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण व पौधरोपण बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री प्रवीण कुमार मोंगिया जी द्वारा किया गया। 


इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले शाखाओं के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मोंगिया  ने देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु बैंक की कटिबद्धता एवं उसके लिए हर संभव प्रयास के लिए उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया।
 परवीन मोंगिया ने कहां हम कभी यह ना सोचें हमें देश ने क्या दिया हम हमेशा यह सोचें हम ने देश के लिए क्या किया और देश को क्या दिया। उन्होंने संयुक्त प्रयास कर देश को आगे ले जाने की बात पर जोर दिया। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान भी चलाया।

LEAVE A REPLY