आज़ाद फ्रंट ने दी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि, आज चुनाव प्रचार भी स्थगित रखा

0
838

चण्डीगढ़

9 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में बागियों के समूह द्वारा गठित आज़ाद फ्रंट ने आज देश के पहले सीडीएस विपिन रावत, जिनका गत रोज चॉपर क्रैश में निधन हो गया था, को फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी की अगुआई में वार्ड नं. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर व उनके पति पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी   ने अपने साथियों व सदमर्थकों के साथ गाँव दड़वा में दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तिवारी व हैप्पी ने सीडीएस विपिन रावत को एक बहादुर व काबिल सैन्य अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आज शोकस्वरूप आज़ाद फ्रंट ने अपना चुनाव प्रचार अभियान भी स्थगित रखा। इस अवसर पर भाजपा मंडल नं. 9 के पूर्व प्रधान चमनलाल, बलिहार सिंह, अजय पांडे, मनुकांत उपाध्याय, शशिकांत, बलबीर सिंह व अरुण कुमार आदि भी मौजूद थे।     

LEAVE A REPLY