चुनाव जितने के बाद अपने वार्ड के हर सेक्टर में विकास कार्य के लिए बनाऊंगी महिला बोर्ड-सुशीला पाठक

0
1291

चंडीगढ़

20 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

राजनीतिक दलों पर दोबारा विश्वास जताकर या उनके बहकावे में आकर दोबारा पांच साल की गुलामी न चुनें। वार्ड नंबर-10(सेक्टर-27-28-29) से आजाद उम्मीदवार के तौर पर मुझे वोट देकर वियजी बनाएं। मैंने अपना हर प्रयास किया, आम जनता की आवाज बनीं, उनके हक के लिए चुनाव में उतरी। अब जनता का काम है कि 24 दिसंबर को अपना कीमती वोट वार्ड नंबर-10 से आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक देकर विजयी बनाएं। ताकि उनके हक, जरूरतों, दिक्कतों को दूर करने और वार्ड के विकास के लिए काम कर सकें। यह कहना है आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक का। सुशीला पाठक ने कहा 24 दिसंबर को उनके चुनाव चिन्ह टेलीविजन पर बटन दबाकर उन्हें अपना कीमती वोट दें।

आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने सोमवार को सेक्टर-27 और 29 में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया । चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को बीते 25 साल में हर राजनीतिक दल के नेताओं के झूठे वादों, जुमलों, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की नीतियों के बारे में बताया। सुशीला पाठक ने कहा इस बार वार्ड नंबर-10 महिला कैंडीडेट के लिए जिस प्रकार आरक्षित किया गया है, अगर वह नगर निगम चुनाव जीतती है तो वार्ड नंबर-10 में सेक्टर-27, 28 और 29 में हर सेक्टर में एक महिला बोर्ड का गठन करेंगी। यह महिला बोर्ड अपने सेक्टर में विकास कार्य करेगी। नगर निगम से जो भी फंड विकास कार्यों के लिए मिलेगा। उस फंड को वार्ड पर खर्च करने के लिए सेक्टर-27, 28 और 29 में बनाए जाने वाले महिला बोर्ड के जरिए खर्च किया जाएगा। ताकि नगर निगम के फंड को विकास कार्य में खर्च करने के दौरान पूरी पारदर्शिता रहे और जमीनी स्तर पर वार्ड का विकास दिखाई दें।

LEAVE A REPLY