हल्लोमाजरा में बनवाएंगे कम्युनिटी सेंटर और सीवरेज की समस्या होगी दूर: गुरुचरणजीत काला

0
964

चंडीगढ़

1 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

वार्ड नंबर 20 से नगर निगम चुनाव जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरणजीत सिंह काला अन्य सभी पार्षदों के साथ जल्द ही शपथ लेंगे। शपथ समारोह में हिस्सा लेने से पहले शुक्रवार को गुरचरण ने वार्ड वासियों से बातचीत की और वार्ड की  समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चुनाव जिताने के लिए वार्ड के लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने में इलाके के युवाओं समदर्श जोसफ, गौरव, दीपक, मोंटी, चंद्रभान, सुरेंद्र बेदी की टीम से उन्हें काफी सहयोग मिला। गुरचरण ने कहा कि लंबे समय से हल्लोमाजरा के लोग चाहते थे कि उनके एरिया का कोई नेता पार्षद बने और इस बार ऐसा संभव हुआ है। पहले हल्लोमाजरा व राम दरबार एक ही वार्ड में हुआ करते थे और पार्षद राम दरबार पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे। लेकिन इस बार गुरचरण हल्लोमाजरा के विकास के लिए समर्पित रहेंगे व प्राथमिकता से हल्लोमाजरा में कम्युनिटी सेंटर बनाएंगे। इसके अलावा जो स्कूल अभी टीन शेड में चल रहा है वहां पक्की बिल्डिंग बनाई जाएगी और पूरे हल्लोमाजरा में सीवरेज की समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्लोमाजरा को मॉडल विलेज बनाने का वे पुरजोर प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY