शिरडी साईं डायग्नोस्टिक्स एंड चैरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारम्भ 17 को

0
1022
World Wisdom News

चण्डीगढ़

16 फरवरी 2022

दिव्या आज़ाद

शिरडी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा शिरडी साईं डायग्नोस्टिक्स एंड चैरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारम्भ 17 फ़रवरी दिन वीरवार को किया जा रहा है। ये लेबोरेटरी सेक्टर 29-डी में स्थित एससीओ नं. 43 में खोली गई है। कार्यक्रमानुसार सुबह 10.30 बजे पूजा की जाएगी व तत्पश्चात 11.30 बजे श्री साईं सत्संग होगा जबकि 12.30  बजे से अटूट लंगर बरताया जाएगा।    

LEAVE A REPLY