हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ की मासिक बैठक आयोजित

0
1132

चण्डीगढ़

7 मार्च 2022

दिव्या आज़ाद

श्री मुनि जी मन्दिर, सैक्टर 23 में आज हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति के नेतृत्व में हुई जिसमें महासभा से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण मुद्दों के अतिरिक्त सदस्यों को पेश आ रही समस्याओं पर भी गहनता से विचार-विमर्श करके निवारण किया गया। सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर हिमाचल जनहितकारिणी सभा, खरड़ के अध्यक्ष जगदेव पटयाल ने भी अपने सदस्यों सहित विशेष रूप से शिरक्त की और अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रजापति ने नए बने सदस्यों तथा सलाहाकार रविकान्त शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य केएल दयोल को सर्वाधिक सदस्य जोड़ने के लिए स्म्रृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। भागीरथ शर्मा ने बताया कि केएल दयोल ने 80 वर्ष की आयु होने के बावजूद सभा के लिए सक्रियता से सराहनीय काम किया।

LEAVE A REPLY