चण्डीगढ़
6 मई 2022
दिव्या आज़ाद
मौलीजागरां से पूर्व पार्षद व पूर्व उप महापौर अनिल दुबे ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों व दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस मिलने के मसले को लेकर पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन, जो इस समय हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी हैं, से मुलाकात की व कहा कि इन कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस यानि आर्थिक तोर पर कमजोर वर्ग के लोग रहतें हैं। इनको प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भेजने का मतलब इनकी गरीबी का मज़ाक उड़ाना है। अनिल दुबे ने उन्हें बताया कि ऐसे नोटिस मिलने से कॉलोनीवासियों में भय व गुस्से का माहौल है। इस पर संजय टंडन ने निगमायुक्त अनंदिता मित्र से संपर्क करके ये मुद्दा उठा कर नोटिस वापिस लेने की मांग की। निगमायुक्त ने उन्हें इस और उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।