युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय युवा कांग्रेस कवच बीमा प्रदान करेगी: आशीष गजनवी

0
825

चंडीगढ़

12 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

भारतीय युवा कांग्रेस ने बीते मंगलवार को युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर के अपने कार्यकर्ताओ के लिए बीमा योजना शुरू की है। युवा कांग्रेस अपने परिवार की परवाह करती है इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष गजनवी ने युवा कांग्रेस परिवार के हर सदस्य को इस सुरक्षा कवच देने के इस ऐतिहासिक निर्णय के  लिए भारतीय युवा अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी और  राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एक जीवंत, गतिशील और  लोकतांत्रिक संगठन बना हुआ है। आशीष गजनवी ने कहा है की राहुल गांधी ने हमेशा हमारे युवा कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओ को परिवार का हिस्सा मानने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमारे परिवार की देखभाल करने की इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, युवा कांग्रेस ने कवच दुर्घटना  बीमा की शुरुआत की है। जो हमारे पदाधिकारियों के लिए आकस्मिक चोट के लिए परिणामस्वरूप मृत्यु या अपंगता के मामले में कवर प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY