भाजपा नेता धर्मेंद्र सैनी ने सीएसएफ की बम्पर जीत पर बधाई दी

0
667


चण्डीगढ़

18 अक्टूबर 2022

दिव्या आज़ाद

आज सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज (जीजीएससी), सेक्टर 26 में कॉलेज स्टूडेंट्स फ्रंट (सीएसएफ) के उम्मीदवारों परगट सिंह थिंड, अंकित, मयंक शर्मा व मनजोत सिंह ने धमाकेदार जीत हासिल करते हुए।

जेसीएसयू+जीजीएसयू+सीवाईएसएस+आईएनएसओ+एबीवीपी के महागठबंधन को करारी शिकस्त देते हुए क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर उल्लेखनीय जीत हासिल की है। सीएसएफ के उम्मीदवारों की जीत के लिए भाजपा किसान मोर्चा के स्थानीय महासचिव धरमिंदर सैनी ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई थी। पिछली बार उनके पुत्र हरजिंदर सिंह सैनी भी सीएसएफ की ओर से इसी कॉलेज में प्रधान पद पर जीत हासिल कर चुके हैं।धरमिंदर सैनी ने सभी विजेताओं की जीत पर ख़ुशी प्रकट करते हुए हुए बधाई दी व मिठाइयां वितरित कीं। सीएसएफ के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, दीपक कुंडू, सौरभ, दिलप्रीत, गुरप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह सैनी ने खालसा कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को सीएसएफ पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का श्रेय देते हुए सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY