चंडीगढ़
19 नवंबर 2022
दिव्या आज़ाद
19 नवंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस’ के अवसर पर एसआईएफ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेव इंडियन फैमिली (एसआईएफ) चंडीगढ़ एक गैर लाभकारी,सव वित्पोषित,स्वयं समर्थित स्वयंसेव आधारित पंजीकृत एनजीओ है,जो पुरुषों और परिवारों के अधिकारों और कल्याण के लिए कार्य कर रहा है।
वार्ड नम्बर 17 के एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह और मार्किट एसोसिएशन किरण सिनेमा के सहयोग से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जय कृष्ण सिंह, माननीय उपाध्यक्ष पंजाब इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे और प्रदीप छाबड़ा, सह–प्रभारी,चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। इस शिविर के माध्यम से चंडीगढ़ के नागरिकों को प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के बारे में और उनके प्रतिदिन के सामान्य जीवन में पुरुषों द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव के बारे में शिक्षित और जागरूक किया गया व कहा गया कि यह पुरुषों को स्वतंत्रता प्रदान करने का समय है।