डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब ने हराया एमओएच नगर निगम की टीम को

0
549

चण्डीगढ़

6 मई 2023

दिव्या आज़ाद

डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब और एमओएच नगर निगम की टीम के साथ सेक्टर 36 स्थित गुरु गोविंद सिंह स्कूल के ग्राउंड में खेले गए एक मैच में डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब टीम ने जीत हासिल की। टॉस जीतकर एमओएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन का लक्ष्य दिया। डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब के कप्तान धर्मवीर राणा उर्फ सिसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 38 रन, नीरज ने 40 गेंद में 44 रन और रोहित ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए। एमओएच नगर निगम की टीम ने डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब को शाबाशी देते हुए ट्रॉफी दी और मैन ऑफ द मैच रोहित को घोषित किया गया। बेस्ट बॉलर नीरज और बेस्ट फील्डर मोहम्मद शबान रहे।


डोर-टू-डोर क्रिकेट क्लब की टीम में धर्मवीर राणा, नीरज, राहुल, आकाश, रोहित, ललित, सूरज, मोहम्मद शबान, राहुल कांगड़ा, भजन लाल राणा, संजू, सोनू कांगड़ा, बाल किशन आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY