World Wisdom News



चंडीगढ़

4 जुलाई 2023

दिव्या आज़ाद


चंडीगढ़ ट्राइसिटी में जरूरतमंद लोगों के सहायता करने के लिए ट्राइसिटी के समाजसेवी लोगो की ओर से बनाया गया मंच आगे आया है। ट्राइसिटी के लोगों की ओर से बनाये गए ‘एकता मंच ट्राइसिटी’ नाम के इस मंच की ओर से बनाये गए ग्रुप को लोगो का प्रोत्साहन मिल रहा है और इस ग्रुप के बनने के मात्र कुछ ही महीनों में सैंकड़ों की गिनती में देशभर के लोग इस मंच से जुड़ रहे है। इस ग्रुप के संस्थापक नरिंदर जैतक ने बताया कि जरूतमंद लोगों की सहायता करने को लेकर लोगो को जोड़ने के लिए इस साल फरवरी महीने में ‘एकता मंच ट्राइसिटी’ के नाम से एक ग्रुप बनाने की ठानी और आज इस इस ग्रुप के बनने के मात्र चार महीनों में साढ़े चार सौ से भी ज़्यादा लोग इस मंच से जुड़ चुके है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रुप में चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से समाज की सेवा भावना रखने वाले आम लोगों के साथ साथ विभिन क्षेत्रों से जुडी शख्शियतें भी जुड़ रही है।

उन्होंने बताया कि इस मंच का मुख्य मकसद जरूरतमंद लोगो के लिए आगे आकर उनकी सहायता करना है। उन्होंने कहा कि इस मंच के लिए संजीव मेहता को अध्यक्ष बनाया गया है और पुनीत महाजन बतौर महासचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच को रजिस्टर करवाने की प्रकिरिया जारी है और रजिस्टर करवाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। नरिंदर जैतक ने आगे बताया कि इस मंच में समाज सेवा में विश्वास रखने वाले लोगों का स्वागत है। उन्होंने बताया कि इस मंच की कोई भी सदस्यता फीस नहीं है।

LEAVE A REPLY