चण्डीगढ़

31 जुलाई 2023

दिव्या आज़ाद

पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में विकास नगर मौलीजागरां के निवासियों द्वारा सामूहिक तौर से यहाँ स्थित शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे लगातार 24 घंटे के लिए हरे राम हरे कृष्णा का जाप किया गया। संघ के अध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि कीर्तन में सैंकड़ों भक्तों ने भाग लिया और अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना की।
अखण्ड कीर्तन के जाप का भोग डालने के साथ साथ दोपहर से ही विकास नगर निवासियों और आए मेहमानों के लिए अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं मनीष बंसल, विनोद शर्मा, ओ.पी वर्मा, दीपा दूबे, मिट्टू प्रसाद, कृष्णा चौधरी, जगदीश चौधरी, संजय सिंह, राकेश राय, शुभी चौधरी, विकास गुप्ता, विशाल मांझी, सोनू पाल, अमित तिवारी, ध्रुव चौधरी, देव मुनि चौधरी, शिव जी चौधरी, राजू,वीरेंद्र गुप्ता, जीतेन्द्र पाल, हरेन्द्र राय, परमानंद मंडल, जीतेन्द्र, सीपर्सन ब्यास, श्रीपाल, विनोद यादव, ब्यास मुनि, शिव प्रकाश यादव, सनी मिश्रा, जय नाथ, तारकेश्वर चौधरी, दीपनारायण ठाकुर, बरमेश्वर चौधरी आदि ने भी जाप एवं लंगर सेवा में भाग लिया।

LEAVE A REPLY