चंडीगढ़
15 अक्तूबर 2023
दिव्या आज़ाद
नवरात्रों के शुरू होते ही चंडीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री राम लीला का मंचन शुरू हो गया। यहां सेक्टर 46 स्थित श्री राम लीला ग्राउंड में श्री बद्री नाथ राम लीला कमेटी की ओर से करवाई जा रही श्री राम लीला के पहले दिन सेक्टर 46 की श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद जतिंदर भाटिया बतौर मुख्य मेहमान हाज़र हुए। उन्होंने ने इस मौके पर कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम की ओर से दिखाए गए मार्ग और शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है। उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन से सबंधित शिक्षाओं को अपनाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि भगवान श्री राम एक आज्ञाकारी और संस्कारी बेटे के साथ साथ, एक पति और भाई भी थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन के सबंधित रामायण हमें बहुत कुछ सिखाती है। आज यहां सेक्टर 46 में शुरू की गई श्री राम लीला के मंचन के पहले दिन उद्घाटन के मौके पर श्री बद्रीनाथ रामलीला कमेटी के चेयरमैन भूपिंदर शर्मा, वीरपाल नेगी और उनकी पूरी टीम ने श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के सुशिल सोवत, डीडी शर्मा, अशोक भगत, सुमीत गुप्ता, राकेश जोशी, एएन त्रिखा और मंदिर के चारों पुजारी पंदिर ह्री कृष्ण जी, पंडित गोपाल जी, पंडित राहुल जी तथा पंडित शलेंद्र जी शामिल थे।
सबंधित खबर की फोटो 9.30 बजे श्री राम लीला शुरू होते ही भेज दी जाएगी।