चंडीगढ़

5  जून 2017

दिव्या आज़ाद 

भारत विकास परिषद् की मौली ब्रांच में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नार्थ जोन के नेशनल सेक्रेटरी राकेश सहगल, चंडीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष एचआर नारंग, मौली ब्रांच के महासचिव प्रदीप शुक्ला, महिला विंग मनीमाजरा की प्रमुख कुलदीप शुक्ला,  बीजेपी के राज्य यूथ प्रेजिडेंट हरजीत सिंह, पूर्व सरपंच देवीदयाल, बलकार सिंह, अवतार सिंह, ज़िला परिषद् की सदस्य किरण, पंचायत समिति की सदस्या रेनू शर्मा तथा सतवंत कौर और प्रांत की भिन्न भिन्न ब्रांच से सदस्य उपस्थित थे । समाज में सराहनीय योगदान देने के लिए डॉ. विनोद कुमार को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY