चंडीगढ़
20 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
ईडब्लिउएस रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 26-ई के हुए चुनावों में विनोद कुमार शर्मा को निर्विरोध रूप से प्रधान चुन लिए गयाl सोसाइटी के चेयरमैन पद के लिए कृष्णा ठाकुर,उप चेयरमैन के लिए प्यारा चंद, महासचिव के लिए दीपक चंद तथा खजांची पद के लिए अवतार सिंह के नाम घोषित किए गए I एडवोकेट उमेश कुमार को सोसाइटी का सलाहकार, वाइस प्रेसिडेंट परमजीत कौर , जॉइंट सेक्रेटरी विनोद राणा संजय कुमार, चिरंजीव पन्त तथा मधु रानी को बतौर कार्याकारिणी सदस्या घोषित किया गयाl
इस मौके पर एरिया काउंसलर दलीप शर्मा ने सोसाइटी की नवनियुक्त टीम को बधाई दी और बतौर इलाका काउंसलर नगर निगम की ओर से उनको हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दियाl सोसाइटी के नवनियुक्त प्रधान विनोद कुमार ने इस मौके पर सोसाइटी वासियों को उन्हें प्रधान चुनने को लेकर धन्यावाद किया और भरोसा दिलाया के वह अपनी सोसाइटी के वासियों की समस्याओं को लेकर हर समयं उपलब्ध रहेंगे तथा इलाके की समस्याओं को हल करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगेl विनोद शर्मा ने मौके पर उस्थित एरिया काउंसलर दलीप शर्मा को अपने इलाके में पानी सहित वहां की साफ सफाई की समस्या से अवगत करवाया l पार्षद दलीप शर्मा ने उनकी समस्याओं को शीघ्रः ही हल करवाने का भरोसा दिया l