चंडीगढ़

21 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद

कालोनी नं. चार के ब्लाक जी में स्थित मकान नं. 74 आज भारी बरसात के कारण गिर गया। संयोगवश किसी को जानी क्षति नहीं पहुंची पर घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। यह घर नरोत्तम नाम के व्यक्ति का है। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने एरिया पार्षद शक्तिप्रकाश देवशाली को फोन पर मामले की जानकारी दी व यहां आने की गुजारिश की तो उन्होंने आने से मना कर दिया। जिस पर कालोनीवासी भडक़ गए व उन्होंने पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की व उनका पुतला जलाया। इस मौके पर धनोज यादव, आजाद अली, हरिशंकर, जय सिंह, बलबीर, सुनील, सद्दाम, राजेश व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY