उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बने इसके लिए इस संगठन को देश की गली-गली तक गठित किया जाएगा। वरिंदर रावत ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि आज आम आदमी की सोच है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है व देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसलिए ये यात्रा अब रुकनी नहीं चाहिए।
उन्होंने बताया कि आम आदमी की इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इस संस्था का गठन किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन की स्थापना की जा रही है। यदि सरकार की नीतियों से जनता को किसी प्रकार की परेशानी की बात सामने आयी तो उसे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा कर राहत दिलाई जाएगी। इसके अलावा आम जनता तक सरकार की जान कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि सभी लाभपात्र इनसे लाभान्वित हो सकें।
इस मौके पर पंजाब यूनिट के गठन की घोषणा भी की गई जिसके तहत महेश मारिया को पंजाब यूनिट का प्रधान व अलंकार नागी को पंजाब यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियो को पंजाब यूनिट गठित करने का अधिकार भी दिया गया। इस अवसर पर सर्व श्री तारादत्त जोशी व रमेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।