चण्डीगढ़

1 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ ने रैन बसेरों को लेकर भाजप शासित चण्डीगढ़ प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। युवा कांग्रेस के स्थानीय प्रधान बिन्दु ठाकुर व युवा नेता सुनील राजपूत ने आज यहां जारी एक ब्यान में कहा कि प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बेघर गरीब मेहनतकश मजदूर वर्ग के लोग आजकल रातें खुले आसमान के नीचे बिताने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी वर्ग संवेदनहीन हो चुका है। जब पता है कि हर साल रैन बसेरों की जरूरत पड़ती है तो फिर नवम्बर महीने के शुरू में ही टेंडर प्रक्रिया व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर लेनी चाहिए थीं। काम से काम गरीब वर्ग के लोग दिन भर खून-पसीना एक करने के बाद रात को ठीक से नींद तो पूरी कर पाते। इन नेताओं ने कहा कि कल को खुदा न खास्ता प्रशासन की इस लापरवाहीं की वजह से यदि किसी की जान पर बन आयी तो वे जनता व अपने आकाओं को क्या जवाब देंगे और इसका जिम्मेदार कोन होगा? उन्होंने अधिकारियों से सुस्ती त्याग कर जल्द से जल्द इस और ध्यान देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY