चण्डीगढ़

12 दिसम्बर 2017

दिव्या आज़ाद

ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी ब्लॉक संख्या 10, वार्ड नंबर 20 की एक मीटिंगब्लॉक अध्यक्ष हरीश छाबड़ा की अध्यक्षता में सेक्टर 29 में हुई जिसमें प्रदेश महामंत्री शशिशंकर तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सदीक, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सरदार सोहन सिंह, जिला अध्यक्ष अजय जोशी, कुलवंत सिंह, डॉक्टर अनीश अहमद, पंडित सीता राम, झुरी यादव, सरोज कुमार झा,  अरुण सिंह, उमेश यादव, ललन कुमार, अखिलेन्द्र सिंह, सन्टु शाह इत्यादि काफ़ी लोग शामिल थे।
बैठक में भाजपा वार्ड पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लॉक अध्यक्ष हरीश छाबरा ने कहा कि पार्षद वार्ड की समस्यायों को हल करने की बजाए कोँग्रेसी कार्यकर्ताओं को नगर निगम के अफसरों द्वारा तंग करवा रहें हैं जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्षद  इन हरकतों को छोड़ कर वार्ड में समस्यायों के जो अम्बार लगें हैं उन्हें हल करने की और ध्यान दें।

छाबरा ने कहा कि यहां की प्रमुख समस्यायों में हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकानों को नोटिस देना,  वार्ड में सफाई व्यवस्था ना होना ,कॉलोनी नंबर 4 एवं संजय कॉलोनी का पुर्नवास जल्द से  जल्द कराना आदि हैं  बैठक में सबकी सहमती से फैसला लिया गया की भाजपा पार्षद अगर ऐसे ही नाजायज कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को तंग करेंगे तो उनके खिलाफ़ संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY