सहीं तरीके से कड़ी से कड़ी परीक्षा में भी मिलती है सफलता: डा. भल्ला

1
2888
मोहाली
8 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
सैक्टर-71 स्थित श्री हेमकुंट पब्लिक स्कूल मोहाली में बच्चों की परीक्षाओं से पहले स्कूल के डायरेक्टर डा.जीएस.भल्ला ने बच्चों को परीक्षाओं में सफलता के लिए कुछ प्रमुख टिप्स दे कर उनको प्रेरित किया। इस दौरान स्क्ूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डा. भल्ला ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जैसे बोर्ड परीक्षाएं और अन्य तरह के फाइनल एग्जाम आ जाते हैं बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित हो जाते हैं और एग्जाम फोबिया के शिकार हो जाते हैं जिससे कई बार-बार काफी होशियार विद्यार्थी भी इस फोबिया का शिकार हो जाता है और अच्छे अंक लेने से वंचित हो जाता है। उन्होंने अनेकों तरह के सुझाव देते हुए बच्चों को पॉजिटिव विचार,ज्यादा देर रात न जागना और सोने के समय पर नींद को प्राथमिकता देते हुए बताया कि बच्चों को अच्छी और पौष्टिक डाइट लेते हुए सही योजना के साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। इसके अलावा सभी विषयों को बराबर का समय देते हुए टाईम टेबल व बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र को देख कर अपने आप को संयम में रख कर जिन प्रश्नों के जवाब उन्हें आते हैं उसे विद्यार्थी को सबसे पहले देना चाहिए। इसके अलावा प्रशनों को छोडऩे के बजाये हल सभी को करें और जवाब उतना ही दें जितने का जरूरत है। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अपने अंदर आ रहे परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सवाल भी किए, जिसका डा. जी.एस.भल्ला ने बाखूबी ढंग से दिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल इकबाल कौर ने विद्यार्थियों की परीक्षाओं संबंधित शुभकामनांए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान स्क्ूल के टीचिंग और नान टीचिंग भी उपस्थित था।

1 COMMENT

  1. We are a bunch of volunteers and opening a new scheme in our community. Your web site offered us with useful info to work on. You have done an impressive task and our entire neighborhood shall be thankful to you.

LEAVE A REPLY