चण्डीगढ़

28 मार्च 2018

दिव्या आज़ाद

इस वर्ष हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा यानी ३१ मार्च २०१८ दिन शनिवार को मनाई जाएगी। पूर्णिमा की तिथि ३० मार्च को सायं ७:३५ बजे आरंभ होकर ३१ मार्च को सायं ६:०६ बजे तक रहेगी। यह जानकारी देते हुए सेक्टर २८ स्थित प्राचीन खेड़ा शिव मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष ने बताया कि इस बार शनिवार को हनुमान जयंती होने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है। राहू-शनि-केतू जिस किसी की कुंडली में ठीक न हो तो उसके लिए हनुमान जी की पूजा बूंदी के लड्ड़ू, चमेली के तेल के दीपक, सिंदूर का चौला, चांदी का वर्क, हनुमान रक्षा ोत का पाठ, हनुमान कवच, दशरथ रक्षास्तोत्र का पाठ करें, लाभ दायक होगा।

LEAVE A REPLY