विनोबा भावे जयंती पर गरीब परिवारों को कम्बल-चादरें भेंट करेगा आचार्यकुल

0
1648

चण्डीगढ़

24 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

आचार्य कुल, चण्डीगढ़ की आम सभा की बैठक संस्था के अध्यक्ष केके शारदा की अध्यक्षता में हुई। ये बैठक संत विनोबा भावे को भजन द्वारा श्रद्धांजलि देकर शुरू हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि संस्था द्वारा पिछले 4 अगस्त को गरीब परिवारों में राशन बांटा गया जिसकी सभी ने सराहना की। साथ ही निर्णय लिया गया की 11 सितंबर को विनोबा भावे जयंती के दिन गरीब परिवारों को कम्बल और चादरें भेंट की जाएंगी। मीटिंग में रमेश बल, एमएम जुनेजा, हरिंदर सिन्हा, राकेश शर्मा, मुक्तेश्वर जोशी, डा मीणा शर्मा, गुरपाल सिंह, ओंकार चंद, तजिंदर सिंह, विक्रम अरोड़ा सहित कई सदस्य शामिल हुए। ये भी निर्णय लिया गया कि जल्द अगली मीटिंग बुला कर संस्था का पुनर्गठन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY