लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर हो एक्शन: चंडीगढ़ युवा दल

0
417

चंडीगढ़

13 जून 2024

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों की अनदेखी व समय पर वेतन न मिलने पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने कहाँ की आज कुछ अधिकारियों के घमंड के कारण एक गरीब  का परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। सेक्टर 38 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैनात महेंद्र सिंह ने 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी आत्महत्या के बाद ही क्यों प्रशसन हरकत में आया, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तुरंत एक्शन हो चंडीगढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों का पूरा आर्थिक शोषण होता है विभाग की तरफ से वेतन में देरी आम बात है 18 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है महेंद्र सिंह की मौत के बात अधिकारी वेतन की फाइल क्लियर करवाने के लिए हरकत में आए इससे पहले वो क्यों सुस्त थे इन सभी पहलूओ की जाँच चंडीगढ़ पुलिस को करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ बनती कार्यवाही हो।

LEAVE A REPLY