मोहाली

7 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मोहाली के सेक्टर-71 में आज दिनदहाड़े सरेआम एक हत्या की गई है। मोहाली के मटौर में अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा को गोलियों से भून डाला गया। बताया गया है कि दो बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। विक्की यूथ अकाली दल के नेता थे।

अकाली नेता की सरेआम हत्या कर बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस द्वारा अकाली नेता के शव को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नेता विक्की मिद्दुखेड़ा पर अनगिनत राउंड फायर कीं जिसमें से कुछ गोलियां विक्की मिद्दुखेड़ा को लगीं हैं।

ज़्यादा गोलियां लगने से विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आए हुए थे। इसी दौरान अचानक से बदमाशों ने नेता पर गोलियों की बौछार कर दी। मटौर कम्यूनिटी सेंटर के पास विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या कर दी गई। इस फायरिंग की एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी हुई है जिसमें 2 अंजान लोग विक्की पर गोलियां चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। विक्की ने भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश उनका कत्ल करने में कामयाब रहे।

फायरिंग की सीसीटीवी वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://www.instagram.com/p/CSREgj4pYgH/?utm_medium=copy_link

LEAVE A REPLY