चंडीगढ़

4 सितंबर 2017

कुलबीर सिंह कल्सी

कल बीती शाम मोती राम आर्य मॉडल स्कूल चंडीगढ़ के 1980 बैच के पूर्व छात्रों ने एक पार्टी का आयोजन किया।  सभी सदस्यों ने पार्टी का आयोजन विचार-विमर्श के साथ साथ ३७ साल पुरानी मधुर यादों का लुत्फ़ लिया। पार्टी का आयोजन मुखिया परामर्श आगे आने वाले समय में एक चेरिटेबल संस्था का निर्माण जो की समाज सेवा की लिए उम्दा भूमिका निभाने में कारगर रहे रहा ।  बचपन से इकठे पड़े सहपाठीओ से ३७ साल बाद मुलाक़ात होनी एक बहुत ही स्पर्शनीये पल का एहसास हुआ।

सर्व प्रथम परिचय दौर में अपने परिवार व् व्यवसाय से परिचित करवाया गया।  सभी सहपाठी अपने अपने क्षेत्र में शकुशल आनंदमय होने का उल्लेख किया।

LEAVE A REPLY